पत्नी मायके से नही लौटने पर नाराज पति ने फांसी लगाकर दे दी जान।
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,बोकारो, नावाडीह
थाना क्षेत्र के नावाडीह पंचायत अन्तर्गत बोरवाडीह गांव निवासी प्रमेश्वर महतो के तीस वर्षीय पुत्र सुरेश महतों ने की देर रात अपनी पत्नी चिन्ता देवी को मायके से नही लोटने से नाराज होकर अपने दुकान पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही नावाडीह थाना के एएसआई जयशीष शर्मा दलबल के साथ पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू चास भेज दिया है। इस संबध मे पुलिस ने मृतका की पत्नी के बयान पर यूडी मामला दर्ज कर अनुसंधान मे जुट गई है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार सुरेश महतो की पत्नी चिन्ता देवी सोमवार की सुबह अपनी भाभी मातृत्व लाभ हेतू अस्पताल मे भर्ती होने पर वह अपने दो बच्चें कृष्ण कुमार 8 वर्ष व सोनम कुमारी 5 वर्ष को पिता के पास छोडकर मायके चली गई, इसी बीच सुरेश महतो ने मंगलवार को फोन से बात कर यह कहते हुए घर लोटने को कहा कि मुझे आंखों से दिखाई नही देता है दोनों बच्चों का खाना पीना व दुकान का देखरेख मे काफी परेशानी हो रही है।
परंतू पत्नी एक दो दिन बाद लोटने की बात कही जिसे लेकर दोनो मे तु तु मैं मैं भी हुई इसके बाद भी जब पत्नी देर रात तक नही लौटी तो सुरेश अपनी पुत्री सोनम कुमारी को दादी के पास रात का खाना खिलाकर सुला दिया तथा पुत्र कृष्ण कुमार के साथ वह स्वंय दुकान पर सौ गया।
सुबह पुत्र उठा तो देखा की दुकान के एलवेस्टर सीट पर लगी लोहे की पाइप पर रस्सी के सहारे पिता का शव है तब वह दरवाजा खोलकर हो हल्ला किया तब ग्रामीण जुटे तब तक सुरेश की मौत हो चुकी थी।
इधर घटना की जानकारी मिलते ही उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री बेबी देवी ,प्रमुख पूनम देवी ,उपप्रमुख हरिलाल महतो ,मुखिया गायत्री देवी , पंसस निर्मल महतो ,उपमुखिया अक्षय कुमार ,झामुमो सचिव सोनाराम हेंब्रम, तारो महतो ,विजय महतो ,डा लालजी महतो , युवा अध्यक्ष तापेश्वर महतो ,चन्द्रवंशी महतो ,आजसू जिलासचिव बांबी पटेल , भाजपा नेता निर्मल महतो ,दिनेश वर्णवाल, सुरेश महतो ,गोपाल महतो आदि पहुंचकर शौकाकुल परिजन को ढांढस बधाया तथा हर संभव सरकारी मदद का भारोसा दिया

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space