नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह में सांसद ने किया विकास योजनाओ का उद्घाटन ,कहा हेमन्त सरकार से जनता का उठ गया विश्वास : चन्द्रप्रकाश – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह में सांसद ने किया विकास योजनाओ का उद्घाटन ,कहा हेमन्त सरकार से जनता का उठ गया विश्वास : चन्द्रप्रकाश

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
सांसद मद से नवनिर्मित प्रखंड के भलमारा पंचायत के बिड़वा में रति मांझी के घर से लोधा मांझी के घर तक पीसीसी पथ निर्माण ,सहारिया के पारटांड में हरि मंदिर से मणि गुरुजी के तालाब तक पांच सौ फीट पीसीसी पथ व अहारडीह के जमुनिया नदी बेलवाघाट में दशकर्म शेड निर्माण का उद्घाटन रविवार को गिरीडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने नारियल फोड़कर किया ।
मौके पर सांसद श्री चौधरी ने कहा कि राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार से जनता का विश्वास उठ चुका है विधानसभा चुनाव के पुर्व किए गए सारे वादे सरकार भुल गई।

राज्य मे 1932 खतियान आधारित स्थानीय व नियोजन नीति लागू हुआ ना ही युवाओ को नोकरी मिली ,यहां तक कि गरीबों को दी जाने वाली तीन कमरों का आवास आज तक धरातल पर नही उतरा गया। सरकार के मंत्री व अधिकारी सिर्फ खनिज संपदा लुटने मे लगे हुए है।

उन्होने कहा कि करोना महामारी के कारण सांसद मद की राशि प्रधान मंत्री की कोष में जमा कर करोना काल में करोडों गरीब को मुफ्त राशन वितरण कर जीवन बचाने का काम किया।इस वर्ष राशि उपलब्ध होते ही गांव मे विकास की योजनाएं उतारी जा रही है।

मौके पर डूमरी विधान सभा प्रभारी यशोदा देवी , मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जयलाल महतो , सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार महतो ,जिला सचिव सुरेश महतो ,बांबी पटेल , फुलचंद किस्कू , सोनू चौधरी , अर्जुन महतो , नुनूचंद महतो , मीडिया प्रभारी दीपक कुमार महतो ,भगीरथ महतो , विक्की शर्मा , विजय कुमार महतो , जानकी महतो , नारायण महतो , आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now