नावाडीह के चपरी व परसबनी मे सरना स्थल धेराबंधी व मांझी हाउस मंत्री ने किया शिलान्यास, कहा हेमन्त सरकार की विकास को देख घबरा रही है विपक्ष : बेबी
😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड के चपरी पंचायत अन्तर्गत बगडेगवा व परसबनी पंचायत के गोडराटांड
गांव में अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ वर्ग कल्याण विभाग द्वारा लगभग 25 लाख की राशि से स्वीकृत सरना स्थल /जहरथान का घेराबंदी व मांझी हाउस निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री बेबी देवी ने नारियल फोड़कर व शिलापट अनावरण कर किया।
मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड अलग राज्य का गठन के बाद पहली बार पुर्ण बहुमत की झारखंडी माटी की सरकार हेमन्त सोरेन के नैतृत्व मे बनी है।
इस सरकार मे प्रदेश के आदिवासी ,मुलवासी एवं गरीब किसान के हित मे तेजी से विकास कार्य हो रही है सरकार ने आदिवासी समाज के लिए मांझी हाउस की स्वीकृति दी है अब समाज के लोग खुले पेड़ व चबूतरा मे बैठकर समाज हित का निर्णय नही बल्कि मांझी हाउस मे बैठक कर समाज के उत्थान का रणनीति बना सकेगे ।
मांझी हाउस मे सारी सुविधा उपलब्ध रहेगी। उन्होने कहा कि आने वाले दिनों मे राज्य सरकार का कार्य दिखेगा , नावाडीह में 26 करोड़ की राशि से डिग्री महाविधालय निर्माण की स्वीकृत मिली है शीध्र ही 140 करोड की राशि से नेतरहाट के तर्ज पर आवासीय विधालय निर्माण का तोफा जनता को मिलेगा।
मौके पर चपरी मुखिया आरती कुमारी ,परसबनी पंसस ममता भट्टाचार्य, प्रखंड सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, तारो महतो , मनोज कुमार मुर्मू ,वीरेन्द्र महतो ,उमेश कुमार ,धनेश्वर महतो ,सुरेन्द्र मरांडी ,कालो मरांडी ,राजेन्द्र सोरेन ,संतोष मरांडी ,मुकेश सोरेन ,कृष्णा किस्कु ,मोतीलाल किस्कु ,उर्मिला देवी ,पुरन मरांडी आदि मौजूद थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space