फसल राहत योजना को लेकर C.O ने की बैठक ,कहा दस डिसमिल से पांच एकड़ के किसानों को मिलेगा योजना का लाभ :- अभिषेक

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,नावाडीह
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को नावाडीह सीओ अभिषेक कुमार के नेतृत्व में सभी मुखिया , कृषक मित्रों , प्रज्ञा केंद्र के संचालक व राजस्व कर्मचारियों की एक बैठक झारखंड राज्य फसल राहत योजना एवं प्रधानमंत्री किसान योजना को लेकर हुई। बैठक में जिले के नावाडीह प्रखंड मे झारखंड राज्य फसल राहत योजना की स्थिति बहुत ही खराब रहने पर नारागी जाहिर किया गया ।
वही अंचलाधिकारी अभिषेक कुमार ने कहा कि नावाडीह प्रखंड में फसल राहत योजना में कुल बारह हजार पांच सौ चौदह किसान निबंधित है परंतू अभी तक मात्र सात प्रतिशत ही किसानों का ऑनलाइन फसल राहत योजना के लिए नामांकन हुआ है शेष किसानों को 30 नवंबर तक हर हाल मे राहत फसल योजना में निबंधित करना है। जिससे दस डिसमिल से लेकर पांच एकड़ वाले किसानों को योजना का लाभ मिल सकें। उन्होनें ने कहा राज्य फसल योजना में राजस्व कर्मचारी कोई कोताही ना बरते प्रति दिन कृषक मित्रो के सहयोग से तीन सौ किसानों का निबंध कराएं। 30 से 50% फसल क्षति होने पर नामांकित किसानों को प्रति एकड़ तीन हजार व 50% से अधिक क्षति होने पर प्रति एकड़ 4000 रुपया राज्य सरकार के द्वारा सहायता राशि दी जाएगी।
मौके पर मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ महतो , मोहन महतो , नंदलाल साव , देवेंद्र कुमार महतो , जयंती देवी , आरती कुमारी , बीसीओ अरविंद कुमार , बीटीएम सुरेश रजक , कृषक मित्र रामपुकार प्रसाद महतो , संतोष महतो , मनोज महतो , सीताराम प्रजापति , बैजनाथ महतो , प्रज्ञाकेंद्र संचालक महेंद्र महतो , योगेश कुमार महतो , परशुराम महतो , नंदलाल महतो , राजस्व कर्मचारी , अनूप तुरी , श्यामबिहारी रजक , मदन महतो आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space