ACB ने ASI को 10 हजार घुस लेते रंगे हाथ दबोचा।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
सम्पर्कसूत्र,धनबाद
एसीबी की टीम ने धनबाद में बड़ी कार्रवाई की है. एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10 हजार रुपए घूस लेते लोयाबाद थाना के एएसआई मनोज मिश्रा को गिरफ्तार किया है. एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार लोयाबाद के एकड़ा पुल के समीप से एसीबी की टीम ने घूसखोर पुलिस पदाधिकारी को दबोचा है. गिरफ्तार एएसआई मनोज मिश्रा से एसीबी की टीम लोयाबाद थाना में पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि केस डायरी मैनेज करने के नाम पर एएसआई मनोज मिश्रा घूस के रूप में 10 हजार रुपए ले रहा था।
धनबाद एसीबी की टीम ने लोयाबाद थाना में पदस्थापित मनोज कुमार मिश्रा को 10 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. एसीबी के एसपी सहदेव साव ने बताया कि दोदरअसल, लगभग एक महीने पहले लोयाबाद थाना क्षेत्र के पांच नंबर में दो पड़ोसियों के बीच मारपीट की घटना हुई थी. जिसका अनुसंधान एएसआई मनोज मिश्रा कर रहा था. जिसमें एक पक्ष से केस डायरी मैनेज करने के नाम पर उसने 30 हजार रुपए घूस की डिमांड की थी. जिसमें एएसआई आज प्रथम किस्त की घूस की राशि वसूल रहा था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space