रेल से कटकर परसबनी के युवक की मौत, शव के हुवे दो टुकड़े , मौके पर पहुंचे जिप सदस्य महेंद्र।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
प्रतिनिधि ,नावाडीह
नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी पंचायत अन्तर्गत धमनी गांव के समीप तथा गोमो चन्द्रपुरा रेलखंड के धमनी फाटक पोल संख्या 14 व 16 के बीच गुरूवार की सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। जिसकी पहचान नावाडीह थाना क्षेत्र के परसबनी गांव के मस्जिद टोला निवासी भगलू महतो के 38 वर्षीय पुत्र संतोष महतो के रूप मे हुई है। संभावना जताई जा रही है कि देर रात वह गोमो ट्रेन से तेलो आ रहा था कि अचानक गिर जाने के कारण रेल से कटकर उसकी मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही नावाडीह थाना प्रभारी महावीर पंडित दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को अपने कब्जे मे कर पोस्टमार्टम हेतू चास भेज दिया उसके बाद शव को परिजनों को सौप दी। सुचना मिलते ही जिप सदस्य महेन्द्र प्रसाद ,दहियारी मुखिया धनेश्वरी देवी ,पंसस सरोजा देवी ,परसबनी अंजू देवी ,पंसस ममता भट्टाचार्य ,झामुमो नेता संतोष महतो आदि पहुंचे तथा शोकाकुल परिजन को ढांढस बंधाया।
घटना के संबध मे परिजनो ने बताया कि संतोष महतो किसी काम को लेकर बुधवार को गोमो गया था वह देर रात ट्रेन से वापस तेलो स्टेशन लोट रहा था जहां से वहां अपने घर परसबनी पहुंचता परंतु बीच रास्ते मे ही धमनी फाटक के पोल संख्या 14/16 के बीच गिर गया जिसके कारण रेल से कट जाने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। गुरूवार की सुबह धमनी के ग्रामीण दैनिक कार्य हेतू जा रहे थे जहां रेलवे ट्रैक के किनारे शव देखकर गांव मे हो हल्ला किया तथा नावाडीह पुलिस को सुचना दी। मृतक संतोष महतो मजदुरी का कार्य करता था घटना के बाद मृतक की पत्नी व बच्चो का रो रो कर बुरा हाल था।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space