नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , नावाडीह में विधुत विभाग के एसडीओ के नैतृत्व मे चला छापेमारी अभियान, खरपीटो व बांसीबेडा के छह लोगो पर चोरी की प्राथमिकी। – निगाहें आप तक न्यूज़

नावाडीह में विधुत विभाग के एसडीओ के नैतृत्व मे चला छापेमारी अभियान, खरपीटो व बांसीबेडा के छह लोगो पर चोरी की प्राथमिकी।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि ,नावाडीह
विधुत विभाग के सहायक अभियंता श्री पप्पू के नैतृत्व में शनिवार को नावाडीह थाना क्षेत्र के खरपीटो पंचायत के खरपिटो व नावाडीह पंचायत के बांसीबेडा गांव में विशेष छापामारी अभियान चलाकर छह उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा नहीं करने पर बिधुत कनेक्शन काटे जाने के बावजूद हुक लगाकर बिजली चोरी करते हुए पाये जाने पर नावाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की है।
विधुत विभाग के कनीय अभियंता कुनू राम टुडू ने बताया कि खरपिटो व नावाडीह मे बिजली बिल बकाया रहने के कारण कनेक्शन विभाग द्वार काट दी गई थी उपभोक्ता बिल जमा किये बगैर कनेक्शन काटे जाने के बाद हुक लगाकर लगातार बिजली चोरी करने की सुचना मिल रही थी। जिसके अलोक मे शनिवार को सहायक अभियंता श्री पप्पू के नैतृत्व मे छापामारी की गई जिसमे खरपिटो के विवेक कुमार पर 13920, दिलीप नायक 7725, सुंदर कमार 16704 एंव नावाडीह के बांसीबेडा मे कुन्ती देवी 12472, डब्लू कर्मकार 15080 एंव रामलाल कमार 13920 रूपया बकाया सहित क्षतिपूर्ति का आर्थिक दण्ड़ लगाते हुए विधुत अधिनियम 2003 के तहत नावाडीह थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
छापामारी अभियान में कनीय अभियंता कुनू राम टुडू के आलावे सतेन्द्र नारायण महतो , ,सुरेंद्र भैया ,नरेश रविदास, निर्मल महतो ,मुन्ना खान आदि मौजूद थे

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now