नावाडीह के सीएम उत्कृष्ट बालिक विद्यालय मे कला विज्ञान प्रदर्शन व बेबसाइट का मंत्री ने किया उद्घाटन।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊
|
बेटियों की पढाई की सारी ज़िम्मेवारी उठा रही है हेमन्त सरकार : बेबी
प्रतिनिधि , नावाडीह
प्रखंड के सीएम उत्कृष्ट बालिका प्लस टु उच्च विद्यालय नावाडीह में शुक्रवार को कला विज्ञान प्रदर्शनी एंव विद्यालय बेबसाइट का उद्घाटन उत्पाद एंव मध निषेध मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी ,प्रमुख पुनम देवी एंव जिला शिक्षा अधीक्षक मों नूर आलम ने फीता काटकर व लेपटॉप पर बटन दबाकर किया।
वही विधालय की छात्राओ नें मॉडल विज्ञान एंव कला का प्रदर्शन कर अपनी हुनर दिखाई ,जिसमें विज्ञान से हुमन हर्ट पर कक्षा 11 बी की छात्रा फरहत नूर प्रथम , विधालय प्रोजेक्ट पर जिज्ञासा कुमारी द्वितीय एंव चन्द्रयान पर कक्षा दशम की छात्रा प्रीति कुमारी को तृतीय स्थान हासिल की उसी प्रकार कला प्रदर्शन मे कक्षा नवम की छात्रा मान्या खातुन प्रथम कक्षा दशम की संगीता रानी द्वितीय व राखी कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जिसे पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर मंत्री बेबी देवी ने कहा कि राज्य की बेटियों की पढाई लिखाई की जिम्मेवारी राज्य की हेमन्त सोरेन की सरकार उठा रही है कक्षा आठवीं से लेकर 12 वीं तक के लिए सावित्रीबाई किशोरी फुले समृद्धि योजना के माध्यम से 40 हजार दी जा रही है वही बारहवीं के बाद शिक्षा ग्रहण करने के लिए गुरूजी क्रेडिट कार्ड योजना लागू की गई है जिसका लाभ उठाकर बेटियां अपनी मंजिल हासिल करें।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बेटियों को पुरस्कार देकर सम्मानित की जाऐगी। वही जिला शिक्षा अधीक्षक मो नूर आलम ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्र की गरीब परिवार की छात्राओ को अच्छी शिक्षा देने के लिए राज्य मे 80 उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना कर सारी सुविधा प्रदान कर रही है बच्चों को भव्य भवन , पुस्तक ,पोशाक, छात्रवृत्ति, साईकिल ,लैब ,प्रयोगशाला आदि दी जा रही है वही एक माह.के अंदर 11वीं व 12 वीं कक्षा के शिक्षक की नियुक्ति कर पदस्थापन करने की तैयारी मे है छात्राएं नियमित विद्यालय आकर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हासिल कर विधालय सहित प्रखंड का पहचान बनाने का काम करे।
जबकि प्रमुख पुनम देवी ने कहा कि पुर्व शिक्षामंत्री स्व जगरनाथ महतो गरीब की बेटियां भी शहर की भांति अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा हासिल कर डीसी – एसपी ,बीडीओ – सीओ बन कर नाम रोशन करे इसके लिए उन्होने सीएम एक्सीलेंस गर्ल्स स्कूल को जैक बोर्ड से सीबीएससी की स्वीकृति दिलाने का काम किया प्रखंड की बेटियां महेनत कर अधिकारी बनकर मंत्री के सपनों को पुरा करने का काम करें ,इस दौरान कही असुविधा हुई तो हर संभव प्रयास कर दुर करने का काम किया जाऐगा।
इससे पुर्व विधालय की छात्रा मुस्कान कुमारी ,प्रीति कुमारी ,सिमरन परवीन , पुनम कुमारी , काजल कुमारी ,डोली कुमारी आदि ने स्वागत गीत ,झारखंडी नृत्य आदि संस्कृतिक कार्यक्रम कर समा बांधी।
मौके पर बीईईओ कामता प्रसाद , बीस सुत्री अध्यक्ष वृजलाल हंसदा, उपप्रमुख हरिलाल महतो ,मुखिया गायत्री देवी ,पंसस गोपाल यादव ,मंत्री सचिव दिवाकर महतो , ,झामुमो सचिव सोनाराम हेम्ब्रम, तारो महतो , प्राचार्य राजीव रंजन तिवारी आनंद महतो ,प्रवीण कुमार रजक ,उपेन्द्र कुमार, मनीशंकर दास ,देवेन्द्र दास , संगीता कुमारी ,पुनम कुमारी ,शशिभूषण कुमार , प्रबंधन समिति अध्यक्ष करमी देवी , कुमारी तिलोत्तमा सिंह आदि उपस्थित थे।

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें |
Advertising Space