नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 8210094134, +91 8210094134 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें , झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा ने शहीद शेख भिखारी का मनाया सहादत दिवस । – निगाहें आप तक न्यूज़

झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा ने शहीद शेख भिखारी का मनाया सहादत दिवस ।

😊 कृपया इस न्यूज को शेयर करें😊

प्रतिनिधि, नावाडीह

प्रखण्ड के सुरही पंचायत में झारखण्ड अल्पसंख्यक विकास मोर्चा ने शहीद शेख भिखारी के सहादत दिवस मनाया।

वही मोर्चा क़े पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

मौके पर मोर्चा के सलाहकार मनीर अंसारी ने शहीद शेख भिखारी के बारे में बताते हुए कहा कि 2 अक्टूबर 1819 को उनका जन्म हुआ था. 8 जनवरी 1858 को उन्हें ब्रिटिश सरकार ने फांसी दे दी. शहीद शेख भिखारी का जन्म रांची जिले के बुड़मो में होकटे गांव में एक बुनकर परिवार में हुआ था. जब उनकी उम्र 20 वर्ष की हुई तो उन्होंने छोटानागपुर के महाराज के यहां नौकरी कर ली. अपनी लगन और मेहनत के बल पर बहुत जल्द दीवान के मुकाम पर पहुंच गए।

सन 1857 में जब अंग्रेजों ने आक्रमण किया तब दीवान शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह की बड़कागढ़ की फौज ने अंग्रेज फौज का मुकाबला जोरदार ढंग से किया, यहां तक कि अंग्रेजे के फौज के छक्के छुड़ा दिए. रांची, चाईबासा और संथाल परगना से ब्रिटिश सेना को उनके दुवारा खदेड़ दिया गया।

बाद में अंग्रेजी फौज जनरल मैकडोना के नेतृत्व में रामगढ़ पहुंच गई. फिर चुट्टू घाटी में खुफिया रास्ते से ऊपर चढ़कर 6 जनवरी 1858 को शेख भिखारी और उमराव सिंह को घेरकर गिरफ्तार कर लिया. सात जनवरी 1858 को फौजी अदालत लगा कर दोनों को फांसी की सजा सुनाई गई। आठ जनवरी 1858 को शेख भिखारी और टिकैत उमराव सिंह को चुट्टू पहाड़ी के बरगद के पेड़ से लटका कर फांसी दे दी गई।

शहादत हमेशा याद की जायेगी : मो ताहिर
वहीं संस्थापक मो ताहिर ने बताया के इन दोनों की शहादत हमेशा याद की जाएगी. इन जैसे आजादी के दीवानों के बदौलत ही हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आजाद हुआ। देशभक्तों और स्वत्रंत्रता सेनानियों ने अपनी सुख सुविधाओं को त्यागकर आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया, असंख्य कुर्बानियों के बाद देश को आजादी मिली है।

मौके पर अल्पसंख्यक विकास मोर्चा के नावाडीह प्रखण्ड कोषाध्यक्ष इल्यास अंसारी,सुरही अध्यक्ष इरफान अंसारी,इम्तियाज अंसारी,अफसर अंसारी,जाहिद अंसारी,सहजाद अंसारी,सबा अंसारी,सफीना शेरनी, सानिया परवीन,अनवर अंसारी,गुलाम फारुख,मुन्ना अंसारी,आशिफ अंसारी,डॉ अख्तर अंसार,मनोवर अंसारी,साबिर अंसारी,सखावत अंसारी,रकीब आलम,चंद्रपुरा प्रभारी नशीम अंसारी,नर्रा सदर अब्बास अंसारी,हैदर अंसारी,अख्तर अंसारी ,तेलो से मुस्ताक आलम उपसंस्थापक समशेर आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

 

Whatsapp बटन दबा कर इस न्यूज को शेयर जरूर करें 

Advertising Space


स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे.

Donate Now